अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) ARARIA NEWS आज अररिया के रानीगंज प्रखंड के गितवास में बहुक्षेत्रीय विकास योजना के तहत नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत शुभारंभ अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह और रानीगंज से विधायक अचमित ऋषिदेव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वस्थ अररिया के निर्माण में यह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेहद अहम भूमिका निभाएगा, गितवास और आसपास के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अब दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे पैसों की बचत के साथ समय की भी बचत होगी। इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु बिगत कई सालों से प्रयासरत था, आज यहां के लोगों के साथ मेरा भी सपना साकार हो गया, इसके लिए मैं सबके स्वास्थ्य की चिंता करने वाली डबल इंजन सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।
बेहतर इलाज और स्वस्थ अररिया के निर्माण में हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा। इस मौके पर स्थानीय विधायक अचमित ऋषिदेव, सिविल सर्जन चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार कश्यप, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोहित कुमार, अस्पताल प्रबंधक रविराज, प्रखंड अस्पताल प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा, प्रखंड लेखापाल मनीष कुमार, बीसीएम प्रखंड अनुश्रवण पदाधिकारी पंकज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रिंस विक्टर, जिला परिषद सदस्य लालू यादव, गितवास पंचायत के मुखिया गनौरी मंडल के साथ स्थानीय अशकर्मियों के साथ सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tiny URL for this post: