अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS राष्ट्रीय एड्स संगठन नई दिल्ली के दिशा निर्देश के आलोक में 13 से 17 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के बीच एचआईवी, स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों पर जागरूकता हेतु टाउन हॉल अररिया में आज शुक्रवार को रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्द्घाटन अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया नितेश कुमार पाठक, एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अधिकारी अजीत कुमार झा, डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार सिंह सहित उपस्थित पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर पूर्व से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रखंडवार 09 टीम प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रत्येक टीम में तीन-तीन स्कूली छात्र शामिल थे। प्रतियोगिता के दौरान एचआईवी, स्वास्थ्य एवं अन्य विभिन्न मामलों के समसामयिक विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गये। जिला स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूली बच्चों को एचआईवी एड्स सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य मामलों के प्रति जागरूकता फैलाना क्विज प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं आगामी 07 दिसंबर को राजधानी पटना में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूकता एचआईवी संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है। प्रतियोगिता स्कूली छात्रों को इसके संभावित खतरों की जानकारी देते हुए इससे बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास है।
साथ ही एचाआईवी संक्रमित व्यक्तियों को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सामुदायिक सहयोग व समर्थन की भावना को विकसित करने की यह एक विशेष पहल है। वही, जिला एड्स नियंत्रण व बचाव समित के डीपीएम श्री अखिलेश कुमार ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिलास्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में पलासी प्रखंड के प्लस टू यूएचएस मलदवाड के छात्र अभिषेक कुमार श्रीवास्तव व सुमित कुमार के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए उनका चयन किया गया। उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में पलासी प्रखंड की टीम प्रथम, अररिया प्रखंड की टीम द्वितीय व नरपतगंज की टीम तीसरे स्थान पर रहा।उन्होंने बताया कि आगामी 07 दिसंबर को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आईआईटी कॉलेज पटना में किया जायेगा। कार्यक्रम में एड्स कंट्रोल सोसाइटी के रणवीर पटेल, संबंधित विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।