अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA NEWS फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर से रेलवे के चार एलुमिनियम टैंक की चोरी करने के आरोप में फारबिसगंज आरपीएफ की टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों को कबाड़ में सामान बेचते ही रंगे हाथों पकड़ा गया। गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी का चार टैंक एलुमिनियम बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी जब्त की गयी है। प्राप्त जानकारी मुताबिक गिरफ्तार युवकों में अब्दुल बारीक पिता फूल मोहम्मद व मो सैफुल्लाह पिता जहीर उद्दीन दोनों मिर्जापुर डुमरिया वार्ड संख्या 10 रानीगंज के रहने वाले हैं। मो क्याम पिता जब्बार अंसारी वार्ड संख्या 15 पोखर बस्ती फारबिसगंज का रहने वाला है। फारबिसगंज आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर से बीती रात चोरों ने चार एलुमिनियम टैंक की चोरी कर ली।
प्रत्येक टैंक का वजन लाभग 50 किलो से अधिक है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उक्त तीनों युवकों को चारों टैंक बथनाहा मंडल चौक के समीप एक कबाड़ की दुकान में बेचने का प्रयास कर रहे थे। कबाड़ी दुकान के संचालक अनिल कुमार मंडल को संदेह हुआ कि ये रेलवे का टैंक है। तो उन्होंने फारबिसगंज आरपीएफ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, जोगबनी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के अनि चंद्रभूषण, हवलदार अबुल सहित अन्य आरपीएफ जवान सदल-बल बथनाहा मंडल चौक पहुंचे और चोरी की घटना में संलिप्त सभी तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की क़ानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।
Tiny URL for this post: