अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक के प्राइवेट पार्ट में कुछ लोग मिर्च का पाउडर डाल रहे हैं। जिसे देखकर आप कहेंगे कि यह तो तालिबानी सजा से भी खतरनाक सजा है। उस वीडियो में लोगों की बातचीत से लग रहा है कि युवक पर बाइक चोरी का आरोप है। पकड़ने के बाद खुद ही लोग उसे सजा दे रहे हैं। लोगों ने उसके साथ इस तरह बर्बरता की है कि देखने वाले की रूह भी कांप उठेगी। इस भयावह वीडियो के वायरल होते ही बिहार पुलिस ने फौरन संज्ञान लिया। पुलिस मुख्यालय ने सोशल मीडिया पर अररिया पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। अररिया पुलिस ने कहा- आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
इस पूरे मामले में बीते सोमवार 26 अगस्त को पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए स्वीकार किया है कि मामला अररिया का है। अररिया पुलिस के एक्स हैंडल से लिखा गया, “यह मामला अररिया थाना क्षेत्र से संबंधित है. चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के साथ यह अमानवीय कृत्य किया गया था। उपर्युक्त कृत्य करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।” गिरफ्तार मो सिफत इस्लामनगर वार्ड संख्या 02 का निवासी है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई पुलिस कर रही है। वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद केस नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है। वहीं पीड़ित युवक सिमराहा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है।
Tiny URL for this post: