ARARIA NEWS अररिया/ प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति की एक बैठक रविवार को संस्था के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वही, इस बैठक के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने समिति के 25 वें वर्षगांठ के मौके पर रजत जयंती समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है और साथ ही फारबिसगंज रेलवे शहर के बीचो-बीच होने की समस्या पर चर्चा किया गया। वही, सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी नवंबर माह में नागरिक संघर्ष समिति के रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें छात्रों व युवाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सह कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
वहीं रेलवे के कारण शहर की मुख्य समस्या जाम के समाधान हेतु पटेल चौक स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास, सुभाष चौक स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज और पुराना रेलवे ढाला ज्योति मोड़ स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज की मांग को लेकर सांकेतिक धरना के माध्यम से आंदोलन की शुरुआत क्रमबद्ध तरीके से आगे बढाकर मांग पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा।
Tiny URL for this post: