फारबिसगंज/अररिया: ARARIA NEWS फारबिसगंज में शनिवार को छुआपट्टी स्थित विकास डागा का परिवार ने तेरापंथ युवक परिषद एवं राकेश बोथरा की प्रेरणा पाकर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नेत्रदान में जुड़ने का निर्णय लिया और स्व.पुष्पा देवी डागा 62 वर्षीया का मरणोपरांत नेत्रदान करवा कर समाज के लिए प्रेरणा एवं मानवता के लिए एक उदाहरण पेश किया है। स्व. पुष्पा देवी डागा 62 वर्षीय का आकस्मिक निधन 14 शनिवार को उनके छुआ पट्टी स्थित आवास पर हो गया था। तत्पश्चात उनके पुत्र विकास डागा एवं पुत्री ज्योति रामपुरिया एवं पारिवारिक जनों की सहमति से एवं कटिहार मेडिकल कॉलेज के डॉ. अतुल मिश्रा के नेतृत्व में डॉ. हामिद अनवर एवं डॉ.मासूम वारिस खान के द्वारा सफलतापूर्वक नेत्रदान का कार्य संपन्न कराया गया।
आलोक जैन ने चिकित्सकों एवं नेत्रदानी परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप भी इस मानवता के कार्य में आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करें, क्योंकि किसी एक का नेत्रदान से दो से तीन लोगों को जीवन में रोशनी मिलती है। वही, दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल नेत्र दान करने वाले परिवार का आभार प्रकट किया।