पूर्णियाँ, वि० सं० अरुण कु० सिंह: 9 जुलाई 2024 को दिन के 1:00 बजे के बाद पूर्णिया के माननीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का आगमन जिला अधिवक्ता संघ में हुआ। अधिवक्ताओं ने जोरदार ढंग से उनका स्वागत किया। सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने बुके और सॉल से उन्हें सम्मानित किया। साथ ही अपने स्वागत भाषण में अधिवक्ता संघ में समय देने के लिए आभार व्यक्त किया और अपनी बातें रखी। उन्होंने सांसद महोदय से आग्रह किया कि यदि हाई कोर्ट का बेंच संभव न हो तो कम से कम हाई कोर्ट के सर्किट कोर्ट की व्यवस्था तत्काल करवाई जाए। आप पूर्णिया के हैं और पूर्णिया की परिस्थितियों से परिचित हैं, सर्किट कोर्ट की व्यवस्था से यहां के लोगों को बहुत सुविधा होगी। वरीय अधिवक्ता मोहम्मद यूनुस ने अपने संबोधन में अन्य बातों के अलावे कहा कि जिला अधिवक्ता संघ में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए पूर्व में सांसद महोदय द्वारा निर्मित हाल के ऊपर यदि एक तल्ले का निर्माण हो जाए तो अधिवक्ताओं को बैठने में बहुत ही आसानी होगी।
अधिवक्ताओं के हित के इन्हीं सब बातों को आगे बढ़ाते हुए वरीय अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष बिभाकर सिंह ने भी अपनी बातें रखी। सांसद महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इनको तो मैं पूरा करूंगा ही। मीटिंग हॉल में गर्मी को एहसास करते हुए कहा कि ए०सी० की बहुत आवश्यकता है, जल्द ही इस मीटिंग हॉल में दो ए०सी० होंगे। पूर्णिया में हाई कोर्ट के बेंच के लिए तो मैं पूर्व से ही प्रयासरत हूं। हमारा प्रयास इस दिशा में जारी रहेगा। मैं हमेशा ही आम लोगों के लिए उपलब्ध रहता हूं। कोई भी शिकायत हो या सुझाव हो तो बेझिझक हमसे साझा कर सकते हैं। आम लोगों की परेशानियों और सामाजिक असमानता पर अपनी बातें रखते हुए कहा कि इसमें और पूर्णिया के सर्वांगीण विकास में आप बुद्धिजीवी वर्ग का हमें सहयोग चाहिए, तो वह दिन दूर नहीं की पूर्णिया देश ही नहीं दुनिया के मानचित्र पर नंबर वन होगा। जल्द ही पूर्णिया से हवाई सेवा भी आरंभ होगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे, वरीय अधिवक्ता कृष्णकांत वर्मा। अंत में संघ के महासचिव सुमन जी प्रकाश ने सांसद महोय को अधिवक्ता संघ में आने और अधिवक्ताओं के मांगों पर स्वीकारोक्ति हेतु धन्यवाद दिया।