पूर्णिया : प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन से पूर्णिया कला भवन नाट्य विभाग पूर्णिया के कलाकारों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है l
कला भवन नाट्य विभाग के सभी कलाकार इस आकस्मिक निधन से काफी दुखी हैं l सुशांत सिंह राजपूत जाने पहचाने प्रसिद्ध बॉलीवुड के कलाकार थे उन्होंने जमीन से जुड़कर कला को अंतर्राष्ट्रीय मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है l नाटक के क्षेत्र से धारावाहिक क्षेत्र का सफर करते हुए उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय से एक पहचान बनाई और बिहार के साथ-साथ पूर्णिया जिला का नाम रोशन किया है l वैसे कलाकार जो अपनी जिंदगी से मुंह मोड़ दुनिया से चला जाना काफी दुखद घटना है l उनके जाने से पूर्णिया के कला भवन नाट्य विभाग पूर्णिया एवं तमाम कला प्रेमियों ने काफी दु:ख प्रकट किया है और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी किया है अचानक से चला जाना कला जगत एवं फिल्मी जगत में एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है । शोक सभा में कला भवन नाट्य विभाग के संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, नृत्य निर्देशक त्रिदीप शील, मयंक रोनी ,राहुल कुमार ,सिंपी सिंह, आरजू परवीन ,समीर शेख ,बादल आदि कलाकार उपस्थित थे