आगरा: Asaduddin Owaisi on Tajmahal भारी बारिश के कारण आगरा के प्रसिद्ध ताजमहल में पानी भर गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) पर तीखा प्रहार किया है। ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, “ASI सैकड़ों करोड़ रुपये ताजमहल से कमाता है, लेकिन देखिए वो किस तरह से देश के इतने बड़े सांस्कृतिक धरोहर को ट्रीट करते हैं।” उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर भी टिप्पणी की और ASI की स्मारकों के रखरखाव की क्षमता पर सवाल उठाए।
ASI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ताजमहल में पानी भरने का कारण आगरा में लगातार हो रही बारिश है। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश से ताजमहल की मुख्य गुंबद को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ASI के अधीक्षक प्रमुख राजकुमार पटेल ने कहा कि गुंबद में रिसाव की जांच ड्रोन कैमरे से की गई और पाया गया कि केवल नमी के कारण पानी की बूंदें गिरी थीं। ताजमहल, जो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा 1632 से 1653 के बीच अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया गया था। यह पहली बार है कि ताजमहल के आसपास के बगीचों में इस तरह पानी भर गया है।