कटिहार शहर के दुर्गा स्थान स्थित सामुदायिक भवन में ऑल बिहार टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एस कुमार ने किया। बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश सचिव नॉलेज कुमार ने बताया कि सरकार शादी विवाह समारोह में पचास लोगों को ही शामिल होने का निर्देश दिया है। इतने लोगों के शामिल होने से व्यवसाय में नुकसान हो रहा है।
उन्होंने सरकार से मांग किया कि कम से कम तीन से चार सौ तक लोगों को शादी विवाह समारोह में शामिल होने की अनुमति दी जाए। ताकि हम लोग व्यवसाय कर सके. मीडिया प्रभारी श्यामसुंदर रजक ने कहा कि लोक डाउन में भी टेंट व्यवसाय से जुड़े लोग जगह-जगह टेंट लगाकर सरकार की सेवा की है। सरकार को भी हम व्यवसायियों को ध्यान में रखते हुए आदेश निर्गत किया जाए। उन्होंने कहा कि कारोबार से लगभग पूरे बिहार में पांच लाख परिवार का रोजी रोटी चलता है । सरकार होटल तो खोल रही है । लेकिन हम लोग पर ध्यान नहीं दे रहा है. इस बैठक में जिला कमेटी का विस्तार भी किया गया. इस मौके पर राजू यादव, मुन्ना मेहता, बप्पा दास समेत कई टेंट व्यवसाई मौजूद रहे।