लखनऊ : प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर बुधवार की शाम करीब 6 प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल पहुंची। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर मंगलवार को साबरमती जेल से रवाना हुई थी और सड़क मार्ग से आज यहां पहुंची। उन्होंने बताया कि अतीक अहमद को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीके गौतम की अदालत में पेश किया जाना था, लेकिन विलंब के कारण उसकी पेशी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा की गुरुवार को अतीक अहमद को अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए उसे पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया जाएगा। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक के अलावा उसके भाई अशरफ को भी गुरुवार को अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है।
सूचना अनुसार अतीक अहमद को 28 घंटे में साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया। माफिया की आज कोर्ट में पेशी नहीं होगी। अतीक के भाई अशरफ को भी नैनी जेल लाया जा रहा है। बताते चलें की अतीक अहमद नैनी जेल पहुंच गया है। अतीक को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में एक स्थानीय अदालत में पेशी के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम उसे सड़क मार्ग से लेकर बुधवार को प्रयागराज पहुंची।