लखनऊ: उत्तर प्रदेश का माफिया और चोटी का अपराधी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल की रात गोली बरसाकर हत्या कर दी गई। मीडियाकर्मी बनकर आए हत्यारों ने अतीक की कनपटी पर गन सटाकर गोली सिर के आर-पार कर दी। जिसके बाद हत्यारोपियों ने दोनों भाइयों पर तापड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। बतादे की इस पूरी घटना को अंजाम उस समय दिया गया, जब अतीक और अशरफ पुलिस कस्टडी में थे और उनको प्रयागराज स्थित एक हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान जब अतीक अहमद जब मीडिया के सवालों का जवाब दे रहा था, तभी आरोपियों ने दोनों भाइयों पर गोलीबारी कर दी।
- रॉयल लाइफ जीता था अतीक अहमद
आपको बता दें कि अतीक अहमद पुलिस की पकड़ में आने से पहले एक रॉयल लाइफ जीता था। वह महंगी गाड़ियों का शौकीन था और आलीशान बंगले में रहता था। अतीक अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ के गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत अतीक अहमद और उसके साथियों की 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की थी। बावजूद इसके अतीक की फैमिली के पास अकूत संपत्ति है। रिपोर्ट के अनुसार अतीक की परिवार के पास 5,000 करोड़ की संपत्ति होने का दावा किया जा रहा है। यूपी पुलिस ने अतीक और उसके मिलने वालों की अबतक 11,684 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी।
- 25,50,20,529 रुपये की संपत्ति और शून्य देनदारियां
2019 के आम चुनाव के समय अतीक अहमद ने अपने हलफनामे में संपत्ति की घोषणा की थी। जिसके अनुसार उसके पास 25,50,20,529 रुपये की संपत्ति और शून्य देनदारियां थीं। अतीक ने बैंक और NBFC अकाउंट में 8,42,840 रुपये और 1,26,58,115 रुपये की नकदी घोषित की थी। अतीक महंगी गाड़ियों का शौकीन था। उसके पास 32,76,000 रुपए की कीमत वाली मारुति जिप्सी, महिंद्रा जीप, एक अन्य जीप, मित्सुबिशी पजेरो और टोयोटा लैंड क्रूजर थीं।
Tiny URL for this post: