पूर्णिया, प्रफुल्ल सिंह : सरसी थाना अंतर्गत चंपावती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के फेसबुक मैसेंजर अकाउंट आईडी से अज्ञात लोगों द्वारा आईडी हैक कर उनके फेसबुक मित्रों से रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है ।
इस मामले से संबंधित आवेदन पंचायत मुखिया संजय झा द्वारा शुक्रवार को स्थानीय थाने में दी गई है | जिसमें यह बताया गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके फेसबुक मैसेंजर आईडी से परिचितों एवं मित्रों से उनके बीमार होने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है। इस तरह का मैसेज मैसेंजर पर उनके कई फेसबुक मित्रों को भेजा गया है जिसमें यह बताया गया है कि वह आईसीयू में भर्ती है तथा इलाज के लिए रुपए की आवश्यकता है । इसके अतिरिक्त ठगों द्वारा पैसा भेजने का माध्यम “फोन पे “एवं “गूगल पे” बताया गया । मामले में पंचायत मुखिया संजय झा ने बताया कि इस तरह के चैटिंग की सूचना उनके मित्रों द्वारा व्यक्तिगत रूप से दी गई तभी उन्हें पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका मैसेंजर अकाउंट आईडी हैक कर लिया है। उनके मित्रों से पैसे की मांग कर रहा है । मुखिया द्वारा इस मामले से संबंधित आवेदन स्थानीय थाने में देकर पुलिस से इस मामले से जुड़े साइबर ठगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है । मामले में सरसी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार झा ने बताया कि चंपावती मुखिया संजय झा द्वारा इस मामले से संबंधित आवेदन स्थानीय थाने में दी गई है जिसकी विस्तृत जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।
Tiny URL for this post: