सहरसा, अजय कुमार: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब पीने वाले एवं बेचने वाले लोगों के विरुद्ध सुधार वाहिनी द्वारा सोमवार को विकास भवन चौक पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके जिला संयोजक मीनू मंडल ने बताया कि शराब जैसी बुराइयों को दूर करने के लिए सुधार वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिमा सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शराब कारोबारी एवं शराब पीने वालों को चिन्हित कर उजागर करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वरिष्ठ जदयू नेत्री रेनू झा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब कारोबारी एवं शराब पीने वाले लोग अभी बाज नहीं आ रहे हैं।वैसे लोगों के खिलाफ सुधार वाहिनी मोर्चा के तहत समाज को जागृत किया जा रहा है।
बाल संरक्षण आयोग के सदस्य आनंदी मेहता ने कहा कि शराब पीना एवं शराब बेचना बंद करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब एक सामाजिक बुराई है। जिस कारण सभी प्रकार के कुरीति का जन्म होता है।जदयू युवा जिला अध्यक्ष गणेश कुमार गौरव ने कहा कि सुधार वाहिनी के सदस्यों द्वारा शराब माफिया एवं पियक्कड़ के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से शराब कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध प्रशासन को जानकारी देकर कठोर कार्रवाई कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शराब माफियाओं का पुतला दहन भी किया जाएगा। इस अवसर पर सुधार वाहिनी के रेनू देवी, पबिया देवी, बुधनी देवी, प्रमोद यादव, रामप्रवेश सादा एवं साधना देवी सहित अन्य मौजूद थे।
Tiny URL for this post: