सहरसा, अजय कुमार: एसएनएसआरकेएस कॉलेज के एनसीसी द्वारा अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व एएनओ प्रो. (मेजर) पी. के. सिंह ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पार्पण किया और कहा कि बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान भारतीय नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित करता है। यह भारतीयों के लिए गौरव का विषय है।वर्तमान एएनओ डॉ. कुमारी सीमा ने संचालन करते हुए अंबेडकर के जीवन-संघर्षों की ओर संकेत किया।उन्होने कहा कि बाबा साहेब ने हाशिये पर खड़े वंचितों, निचले पायदान पर पड़े लोगों को संवैधानिक शक्ति प्रदान की और मुक्ति के लिए शिक्षा, संगठन और संघर्ष का मूलमंत्र दिया।
प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार सिंह ने कहा कि समाज में समानता और बंधुत्व के लिए अंबेडकर के सिद्धांतों को स्वीकार करना चाहिए। 17 बिहार बटालियन के पीआई स्टाफ मोहनलाल लाम्बा के नेतृत्व में पचास से अधिक कैडेट्स ने परेड किया। कार्यक्रम में प्रो. मदन कुमार सिंह, प्रो. मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ. कपिलदेव पासवान, डॉ. अनवारुल हक़, ओमप्रकाश सिंह, मनीष कुमार सिंह, उदय कुमार तथा अजय कुमार उपस्थित थे ।
Tiny URL for this post: