सहरसा, अजय कुमार: आजाद युवा विचार मंच के द्वारा भारत माता के सच्चे सपूत भगत सिंह , राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर सेवानिवृत्त सैनिको एवं मंच के सैकड़ों युवाओं ने वीर कुंवर सिंह के प्रतिमास्थल एवं आजाद स्मृति स्थल पर केंडल प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई। आनंद झा की अध्यक्षता, अनंत झा रौशन के संयोजन एवं अमित कन्हैया और चमन कश्यप के संचालन मे आयोजित शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिटायर्ड सैनिक प्रवाण झा, अश्विनी कुमार, धीरज सिंह, विमल पाठक ने कहा शहीदों के आदर्शो पर चलते हुए हमेशा अमर शहीदों एवं वीर जवानों को याद करते रहने को लेकर आजाद युवा विचार मंच का धन्यवाद देते हुए कहा कि मातृभूमि कि रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करनेवाले शहिदों का पूरा देश कर्जदार है।ये एक ऐसा कर्ज है जिसे हम कभी चुका तो नहीं सकते लेकिन अपने हरेक पीढ़ी को इनके शहादत से अवगत कराते हुए राष्ट्रसेवा का प्रण लेने की शिक्षा अवश्य दे सकते हैं। आजाद युवा विचार मंच के संगठन प्रभारी सह शिक्षक नेता शैलेश कुमार झा ने शहीद बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि वीरों के बलिदानों पर हमें मिली आजादी आज चंद पूंजीपतियों, राजनेताओं, और अफसरशाहो तक ही सिमट कर रह गई है।
आज हम आजादी के अमृत काल में तो पहुंच गए हैं लेकिन देश के लिए अपनी जान देने वाले क्रांतिकारियों के सपनों का देश बनाने में हम आज भी असफल है। देश के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों के सपनों का देश तभी संभव है जब हम आपसी नफरतों को भुलाकर दया सहिष्णुता, समानता, और प्रेम के साथ आपस में रहेंगे। मोके पर मंच के संयोजक मृत्युंजय कुमार झा के मार्गदर्शन में अखिलेश झा, अधिवक्ता सूर्यप्रकाश झा, संजीव कुमार झा, बमबम मिश्रा,शंकर झा,रौशन झा,पुनीत आनंद, अभीषेक झा, मुरली मनोहर, श्यामल किशोर, पंकज झा, आलोक कष्यप, सनोज कुमार, आशुतोष कुमार, कविंद्र झा, छोटु कुमार, कुलदीप कुमार, राघव मिश्र, संतोष कुमार, अंशु कुमार भुषण कुमार सुरज कुमार सहित सैकड़ों युवाओं ने नशामुक्ति का संकल्प लेते हुए अपने अपने गांव में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया।