पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : कोरोना की विश्व व्यापी महामारी की विकट परिस्थिति में बैंक पेंशनर भी मदद को आगे आ रहें हैं। इस कड़ी में यूको बैंक पेंशनर एसोसिएशन के बिहार के सदस्यों ने भी एक दिन की पेंशन राशि पीएम केयर फ़ंड में दी है।
उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित मित्रा, महासचिव ए के वर्मा और सहायक सचिव ए के बोस ने संयुक्त रूप से बताया कि देश के वरीय नागरिकों ने अपने पेंशन की एक दिन की राशि पीएम केयर फ़ंड में देने का फैसला किया और इस मद में प्राप्त कुल राशि एक लाख पंद्रह हज़ार दो सौ रुपये पीएम केयर फ़ंड में भेजी। उन्होने आगे जानकारी दी कि एसोसिएशन के द्वारा देश के अन्य राज्यों में भी राशि संग्रह कर पीएम केयर फ़ंड में भेजी जा रही है।