पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: पूरे प्रखंड में बापू की पुण्य-तिथि बडे धूमधाम एवं श्रद्धा के बीच मनाया गया। इसी के तहत टीकापट्टी गांधी सदन सहित सभी जगहों पर पुण्य-तिथि समारोह का आयोजन किया गया। टीकापट्टी गांधी सदन में इसकी अगुवायी मुखिया शांति देवी ने किया। सबसे पहले सभी लोगों ने बापू के तैल-चित्र पर माला चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मुखिया शांति देवी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बडे ही सौभाग्य की बात है कि गांधीजी के चरण यहां पडे हैं। उनकी पुण्य-तिथि भी मनाना उनके लिए कम सौभाग्य की बात नहीं है। आज उनके कारण ही इस टीकापट्टी परिक्षेत्र का नाम पूरी दुनिया में उजागर हुआ है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि वे 15 नवंबर 2019 को किए गए वादे पूरे करें, अभी तक यहां उनके द्वारा घोषित कोई वादा पूरा नहीं किया गया है। आजतक गांधीजी के इस पवित्र धरती को गांधी सर्किट ने नहीं जोडा गया है। गांधी परिसर में बननेवाले ऑर्डिटोरियम आदि भी नहीं बन पाया है। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी पूरी होगी, जब लोग उनके बताए रास्ते पर चलें तथा सरकार भी अपना वादा पूरा करे। ठीक इसी तरह जंगटोला प्लस टू विद्यालय में प्रधानाध्यापक पवन कुमार जायसवाल ने भी पुण्यतिथि समारोह कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर सैकडो की संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।