नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में इसबार बीजेपी का नारा जहां 400 के पार होने का एलान किया गया है। वहीं चुनाव की घोषणा से पहले भाजपा बिहार में कम से कम 10 बड़ी रैली करेगी। इन रैलियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे बड़े नेता शरीक होंगे। इन रैलियों को लेकर मंगलवार को बिहार भाजपा के आला नेताओं ने गहन मंथन किया। बीजेपी की यह रैली जनवरी-फरवरी में होगी। इस महीने कम से कम दो-तीन रैली आयोजित करने की योजना है। जबकि फरवरी में छह से आठ रैली आयोजित हो सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार रैली के लिए पार्टी ने बिहार को 10 कलस्टर में बांटा है। इसके तहत शाहाबाद कलस्टर का प्रभारी सिद्धार्थ शंभू, मुंगेर का राजेन्द्र सिंह, तिरहुत का त्रिविक्रम नारायण सिंह, चम्पारण का प्रभारी सरोज रंजन पटेल, सारण का संतोष रंजन राय, भागलपुर का पिंकी कुशवाहा, मगध का रत्नेश कुशवाहा, मिथिला का राणा रणधीर सिंह और पटना का प्रभारी संजय खंडेलिया को बनाया गया है।
जबकि पूर्णिया का प्रभारी अभी तय नहीं हुआ है। इन सभी कलस्टर में कम से कम एक बड़ी रैली होगी। राज्य इकाई की कोशिश है कि कम से कम तीन-चार रैली प्रधानमंत्री की हो। प्रधानमंत्री की सभा बेगूसराय व पूर्णिया में हो सकती है। वहीं तीन से चार रैली अमित शाह, तीन से चार रैली जेपी नड्डा और एक-दो रैली राजनाथ सिंह की होगी। इसके अलावा जिलावार रैली आयोजित होगी। इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी ने इस बार अबकी बार, मोदी सरकार और अगली बार-चार सौ पार का नारा दिया है। इसके लिए समय-समय पर रैली व बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएगी।
Tiny URL for this post: