पूर्णिया,अभय कुमार सिंह : रूपौली प्रखंड को मुस्लिम बहुल गांव बेला प्रसादी, जहां आज भी ग्रामीण अपने घर तक पहुंचने के लिए नाला पार अपने खर्च से बने चचरी से पार करते हैं । इससे उनकी जिंदगी सालोभर परेशानी में बीतती है । यह बता दें कि भवानीपुर प्रखंड सीमा पर अवस्थित बेला प्रसादी गांव मुस्लिम बहुल है, जहां 90 प्रतिषत ग्रामीण मजदूर हैं । किसी प्रकार मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं । इस गांव के बीच से एक नाला गुजरी है, जिस पर कहीं भी सरकार की ओर से इसके आर-पार होने की सुविधा नहीं दी गई है । ये ग्रामीण अपने-अपने घरों तक पहुंचने के लिए अपने खर्च पर चचरी बनाते हैं तथा उससे आर-पार होते हैं ।
पंचायत को सरकार इतनी विकास की राशि देती नहीं है कि वह इस नाले पर पुलिया बनवा दें । गांव के मो मतीउर्रहमान कहते हैं कि इस गांव की अनदेखी सरकार हमेशा की है । यहां यह मामला सिर्फ गांव तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस गांव के किसानों की जमीन भी नीचे रहने के कारण जलजमाव हो जाता है, जिससे खासकर धान का कटोरा कहे जानेवाले इस गांव के बहियार भारी बर्षा में जलजमाव से भर जाता है तथा इससे प्रभावित हो धान की फसल नष्ट हो जाती है । इसके लिए भी सरकार की ओर से कोई प्रबंध नहीं किया गया है । उन्होंने सरकार से मांग की कि यहां के लोगों के घरों तक पहुंचने के लिए नाला पर पुलिया के साथ-साथ खेतों से जलनिकासी का भी प्रबंध करे, ताकि ग्रामीण चैन की सांस ले सकें ।
Tiny URL for this post: