पूर्णिया : पूर्णिया जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार के दिशा-निर्देशन में चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इस क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है।
पूर्णिया जिला राज्य में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच की सुविधा में अग्रणी है। अप्रैल माह में गर्भावस्था के प्रथम तिमाही के दौरान ही 112 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने एएनसी जांच कराई, जो निर्धारित लक्ष्य से अधिक है।
अप्रैल में पूर्णिया जिले में 12 हजार 54 गर्भवती महिलाओं ने प्रसव पूर्व जांच की सुविधा का लाभ उठाया, जिसमें से 10 हजार 742 महिलाओं ने गर्भावस्था के प्रथम तिमाही में ही जांच कराई।
समय पर एएनसी जांच से चिकित्सकों को गर्भवती महिला और होने वाले बच्चे की स्थिति का पता चलता है। इसके आधार पर गर्भावस्था के दौरान आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा और सलाह दी जाती है। साथ ही, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें विशेष देखभाल और चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है।
आरोग्य दिवस और टेलीकंसल्टेंसी सुविधा से भी गर्भवती महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। सिविल सर्जन डॉ. ओपी साहा का कहना है कि समय पर प्रसव पूर्व जांच से गर्भवती महिला और बच्चे का सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया जा सकता है। पूर्णिया जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की बेहतर देखभाल और मातृ एवं शिशु मृत्युदर को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।