पूर्णिया : बुधवार को संत सदगुरु महर्षि मेहीं परमहंस जी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर दुर्गा वाहिनी ने सिटी कालीबाड़ी मंदिर में भंडारा प्रसाद का वितरण किया। दुर्गा वाहिनी की संयोजिका सुश्री प्रिया कुमारी के नेतृत्व में वहां उपस्थित भिक्षुओं और दरिद्र नारायणों को गरमागरम सिंघाड़ा और जलेबी प्रसाद के रूप में वितरित किए गए।
संयोजिका प्रिया कुमारी ने कहा, “गुरु पूर्णिमा के इस पुनीत अवसर पर हमने सोचा कि काली मंदिर के आसपास मौजूद गरीब और भिखारियों को भोजन कराकर नेक कार्य करें।” विश्व हिन्दू परिषद् के अमित झा के सहयोग से यह कार्य संपन्न हुआ।
वहां उपस्थित लोगों और भिक्षुओं ने दुर्गा वाहिनी और विहिप के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस पुनीत अभियान में संयोजिका प्रिया कुमारी और विहिप मंत्री अमित झा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।