पूर्णिया: आज बनमनखी प्रखंड मुख्यालय में नगर जदयू के कार्यालय में पूर्णिया जिला जदयू के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार सभी जिला एवं सभी प्रखंड मुख्यालय में कल दिनांक 07 अप्रैल 2023 को बाबा साहेब का जो सपना रहा अधूरा बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे है पूरा। भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड का राज्यव्यापी भीम-चौपाल कार्यक्रम जदयू को इस बात का गौरव है कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबासाहेब के सपनों को बिहार में अमलीजामा पहनाने का काम किया है ।आइये हम सब उनके नेतृत्व कल बनमनखी के बाजार समिति प्रांगण (मार्केटिंग यार्ड) में दिन के 12 बजे, प्रदेश नेतृत्व में पूर्णिया जिला जदयू के द्वारा आयोजित कार्यक्रम भीम चौपाल और भीम संवाद कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी रुप रेखा तैयार कर लिया गया है। इस कार्यक्रम में जदयू के दर्जनों वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव, पूर्व सांसद दसई चौधरी, गोपालगंज के सांसद डा आलोक कुमार सुमन, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, पूर्व विधायक मनीष कुमार, त्रिवेणीगंज विधायक बीणा भारती, कुशेसवर स्थान विधायक अमन भूषण हजारी, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, पूर्णिया लोकसभा संगठन प्रभारी भूमीपाल राय, जदयू के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ-साथ जदयू के सभी प्रदेश सचिव उपस्थित होगें। इधर जदयू के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता ने अपने बयान में कहा कि बाबासाहेब के सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु एससी/एसटी वर्गो को पंचायतीराज व्यवस्था में एकल पद सहित सभी पदों पर आरक्षण दिया। साथ ही सभी वर्गो की महिलाओ के लिए को 50 प्रतिशत कार्यक्रम आरक्षण की व्यवस्था की गई। अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण हेतु बजट 2022में बढ़कर 1729.60 करोड हो गया। सात निश्चय के तहत दलित बस्तियों में प्राथमिकता के आधार पर हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली नालियों का किया जा रहा है। एससी/एसटी और महिलाओ को यूपीएससी और बीपीएससी में प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर क्रमशः एक लाख और 50हजार रुपये की राशि दी जा रही है। एससी/एसटी छात्र-छात्राओ के लिए 87आवासीय विद्यालय, 111छात्रावास तथा विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओ के साथ ही कौशल विकास कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।
अनुसूचित जाति/जन जाति छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओ को प्रतिमाह 15 किलो मुफ्त अनाज एवं दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु 1000 रू अनुदान दिया जा रहा है। उद्यमी योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति के युवक एवं युवतियों को उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपये तक की राशि दी जा रही है। इसमें 50 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में है। एससी /एसटी परिवार को वास भूमि क्रय करने के हेतु 60,000रू की सहायता राशि देने का प्रावधान है। इतना ही नही एससी/एसटी के लिए राज्य के सभी 40 जिलों में विशेष थानों की स्थापना की गई है। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए राज्य में 9532 विकास मित्रों की तैनाती की गई। पूर्णिया जदयू के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता डाॅ भीम अम्बेदकर की 22 प्रतिज्ञा में एक प्रतिज्ञा शराब नहीं पीने की है, जिसे साकार करने हेतु बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई है। इससे गरीबों, मजदूरों विशेषकर एससी/एसटी समुदाय के परिवार में खुशहाली आई है,उनके बच्चे स्कूल जा रहे है और गृह-कलह में भारी कमी आई है। सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 60हजार से लेकर एक लाख रुपये तक का वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है ।जीविका के तहत 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओ में आत्मनिर्भरता को बढावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार वर्ष 2011से 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को अनुसूचित जाति के टोलों में अनुसूचित जाति के बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन करवाया जा रहा है। कल दिनांक 07 अप्रैल 2023 को जदयू संगठन के सभी सम्मानित पंचायत अध्यक्ष तथा बाबासाहेब डा भीम राव अंबेडकर जी के चौपाल और संवाद की तैयारी पूरी कर लिया गया है, जिसमें तैयारी को लेकर जदयू के प्रदेश सचिव अविनाश सिंह, जदयू के दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश पासवान, जदयू के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार मेहता, जदयू के बनमनखी प्रखंड प्रभारी राजेश राय, नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, जदयू नेत्री रीता चौधरी, मनोज पासवान, पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र मंडल, रमेश राम, सोती लाल भगत, पंकज कुमार मंडल, गोपाल मंडल, बिपीन कुमार सिंह, चंद्र किशोर भारती, गुड्डू चौधरी, बेचन राम अनिल पासवान इत्यादि लोग उपस्थित थे।