सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियरपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में शनिवार को कचरा प्रबंधन यूनिट का भूमि पूजन एंव शिलान्यास प्रखंड विकास प्रदाधिकारी डॉ अमित कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी, मुखिया नीलू भारती, संजीव कुमार जयसवाल ने किया। बीडीओ ने बताया कि मोहनपुर पंचायत के 14 वार्डो का सारा कचरा यूनिट में जमा किया जाएगा। जमा होने के बाद उसका प्रोसेसिंग होगा।उन्होंने बताया कि यूनिट खुलने से पंचायत के सभी वार्डो के लोगों को भी कचरा से निजात मिल सकेंगे।
गांव में साफ सफाई रहने से लोगों को बीमारी होने का आशंका का डर कम रहेगा।इससे ग्रामीणों को छुटकारा मिलेगा. मौके पर पंचायत सचिव शिवनारायण बढ़ई, उपमुखिया चंदन साह, मंटू यादव, महाजन साह, हरिलाल कुमार, दिनेश सिंह, नीतीश पासवान, मो महबूबा, अखिलेश यादव, लक्ष्मी चौपाल, राजेश साह, रघुनाथ कुमार, कैलाश सादा, शंकर पासवान, रणधीर सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।