नाथपुर पंचायत के फुलकिया गांव में किया जा रहा है मंदिर निर्माण
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड मोहनपुर ओपी क्षेत्र के फलकिया गांव में शिव-पार्वती मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को भूमि पूजन किया गया। साथ ही स्थानीय लोगों ने शिव-पार्वती की शोभायात्रा भी निकाली। इस संबंध में स्थानीय आतीश कुमार ने बताया कि आज भी क्षेत्र में ऐसे धार्मिक प्रवृति के लोग रहते हैं, जो क्षेत्र में हमेशा ही अध्यात्म की बातें सोचते रहते हैं। इन्हीं लोगों में से सुदामा देवी भी हैं, जो शिवजी एवं मां पार्वती के बचपन से ही भक्त हैं। गांव में शिव-पार्वती मंदिर के निर्माण के लिए वह बचपन से ही मन्नत मांग रखी थी। आज भले ही उनके पति इस दुनिया में नहीं हैं, परंतु भगवान शिवजी के आशीर्वाद से उनके पुत्र आज अपने पैरों पर खडे हैं।
उन्होंने अपने शिक्षक पुत्र रितेश कुमार, सुशील कुमार मंडल, राजेश मंडल, पुत्री शीला देवी के सहयोग से इस मंदिर के लिए जमीन दान में दिया है। मंदिर निर्माण को लेकर विद्वाना पंडितों द्वारा भूमि पूजन किया गया। इसको लेकर क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई। मौके पर पूर्व प्रमुख परीक्षण ठाकुर, ओपी अध्यक्ष जीवेश कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया मनोज जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्त्ता विवेकानंद शर्मा, नोखेलाल मंडल, अनिल मंडल, बबलु राय, मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना राय, शिवनंदन मंडल, निर्मल कुमार सिंह, मनोज मंडल, अशोक कुमार मंडल, संजय मंडल, शेखर मंडल, जयप्रकाश मंडल, भोला मिस्त्री सहित सैकडो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: