पूर्णिया : पूर्णिया जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बनमनखी थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। 22 जून 2024 को शाम करीब 5:40 बजे बनमनखी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मिलन चौक से मुन्ना चौक जाने वाले नहर पुल पर कुछ अपराधी जमा हैं और बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया। जब यह टीम मौके पर पहुंची, तो वहां दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे।
पुलिस ने पीछा कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए अपराधियों की तलाशी में एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे पिपरा, जानकीनगर, गुलाबबाग और सिहेश्वर (मधेपुरा) में डकैती की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद जुबेर और मोहम्मद इस्लाम उर्फ साकिर शामिल हैं, जिन पर पूर्णिया पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। तीसरा अपराधी मोहम्मद खुर्शीद उर्फ लद्दा है। इस कार्रवाई से चार बड़ी आपराधिक घटनाओं को रोका जा सका है। पुलिस ने एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।