पूर्णिया: Bihar Band Live 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली और घोटाले के खिलाफ आज पूर्णिया समेत पूरे बिहार में जोरदार बंद किया गया। पूर्णिया के प्रमुख बाजारों आर.एन. साह चौक, बस स्टैंड, विकास बाजार, बहुमंजिला, भठा बाजार, मधुबनी बाजार, खुशकीबाग, गुलाबबाग, बैलोरी, हरदा, फोर्ड कंपनी लाइन बाजार, गिरजा चौक और अन्य इलाकों में दुकानों को बंद करवाया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दुकानदारों को गुलाब का फूल देकर बंद में सहयोग करने की अपील की। बंद का नेतृत्व अलग-अलग टोली बनाकर दिवाकर चौधरी, संजय सिंह, बबलू भगत और वैश खान कर रहे थे। बंद के दौरान सांसद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने कहा, “70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुए घोटाले ने 4 लाख से अधिक युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया है। यह सिर्फ एक परीक्षा की बात नहीं है, बल्कि बिहार की हर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ियों की खबरें आम हो चुकी हैं।
उन्होंने आगे कहा, “सरकार के पदाधिकारी और माफिया मिलकर युवाओं के सपनों का सौदा कर रहे हैं। गरीब माता-पिता जो खेत बेचकर और गहने गिरवी रखकर बच्चों को पढ़ाते हैं, उनके सपनों पर यह भ्रष्ट व्यवस्था कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा कि बंद का उद्देश्य युवाओं और व्यापारियों के भविष्य को सुरक्षित करना था। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द की जाए। परीक्षा में धांधली करने वालों और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई हो। परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए। गुलाबबाग के व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बंद के दौरान जनसमर्थन जबरदस्त देखने को मिला। दुकानदारों और आम नागरिकों ने गुलाब का फूल लेकर प्रदर्शनकारियों के प्रयास का समर्थन किया। प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा, “आज का आंदोलन भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ एक जंग है। यह लड़ाई सिर्फ युवाओं की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की है जो न्याय और ईमानदारी में विश्वास रखता है। यदि सरकार जल्द ही युवाओं के भविष्य को लेकर ठोस कदम नहीं उठाती, तो यह आंदोलन और भी बड़े रूप में किया जाएगा।
इस्राइल आजाद ,दुर्गा यादव, सुशीला भारती, शांति झा, नूतन देवी, मो० समीउल्लाह, चंद कु० यादव, सुड्डू यादव, मो बदरूल, मंटू यादव, मो० जहीरूद्दीन, मनोज यादव, अर्जुन मंडल जहांगीर आलम, जुगनू खान, डब्लू खान, दीपांकर भट्टाचार्य, शंकर सहनी, जेपी साह, वसी अहमद, अनिल यादव, अली खान, गोविंद दा, रवि यादव, मो० आजाद, एस के जावेद, सुमित यादव, करण यादव, पप्पू आलम मुखिया, सरजुग यादव, पप्पू यादव, हबीबुल्लाह, आजाद आलम , निहाल शेख, राहुल सिंह, शेख अरशद, रौशन कु० झा, रिजवान आलम, विशाल यादव, जय कृष्ण यादव, मो० जावेद , कौशल यादव, नीतेश गुप्ता, आशीष कुमार, रवि झा, संगम यादव, आशिफ हुसैन, जिम्मी आलम, करण कुमार, सुमित कुमार, रवि कुमार, साजिद, सादिक, अयान, के अलावा और भी कई साथी मौजूद थे।