मधेपुरा: BIHAR मधेपुरा बीपीएस काॅलेज बिहारीगंज को स्नातक की पढ़ाई की मान्यता मिलने पर शिक्षक सहित अभिभावकों में खुशी है। प्राचार्य प्रो0 अतुलेश वर्मा (बाबुल जी) ने बताया कि बिहार सरकार उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय को पत्र भेजा है। पत्र भेजकर कहा कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की धारा 21 (2) (डी) के अधीन व राज्यपाल सचिवालय द्वारा निर्गत परिनियम के आलोक में राज्य सरकार द्वारा भोला पासवान शास्त्री महाविद्यालय (स्नातक इकाई) बभनगामा बिहारीगंज मधेपुरा को स्नातक कला संकाय के प्रस्तावित विषयों में शैक्षणिक सत्र 2024-28 व 2025-29 के लिए स्नातक पास व प्रतिष्ठा स्तर तक अस्थायी संबंधन की सहमति प्रदान की गयी है।
कहा कि सहमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि महाविद्यालय द्वारा सीबीसीएस के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए वांछित यथा आवश्यक आधारभूत सरंचना, मानव बल के संबंध में विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देश के अनुरूप अद्यतन सुधार कर ली जायेगी।महाविद्यालय को कला संकाय तहत हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू, संस्कृत, इतिहास, प्राचीन इतिहास, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत, दर्शनशास्त्र एवं श्रम एवं समाज कल्याण यानी 17 विषयों में प्रस्ताव पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है। प्राचार्य अतुलेश वर्मा ने बताया कि सरकार के शिक्षामंत्री ने भोला पासवान शास्त्री काॅलेज बभनगामा मधेपुरा को स्नातक की पढ़ाई के लिए मान्यता प्रदान कर दिया है। बता दें कि कॉलेज को पहले से ही राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान, नई दिल्ली एनआईओएस (N.I.O.S),बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान, पटना बीबॉस (B.BOSE) एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से भी मान्यता प्राप्त है।
स्नातक की मान्यता देने पर सरकार को महाविद्यालय के संस्थापक श्री दीनानाथ प्रबोध और अध्यक्ष देवनारायण देव ने द्वारा सभी को मिठाई खिलाकर अभिवादन किया गया और पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों की ओर से हार्दिक बधाई दी गई। वहीं पूर्व प्राचार्य प्रो0 अखिलेश कुमार, प्रो0 आजात शत्रुशरण, प्रो0 मदन मोहन, प्रो0 रत्नेश कुमार, प्रो0 कुमारी साधना वर्मा, प्रो0 अरूणा कुमारी, प्रो0 अमोल यादव, प्रो0 सुनील कुमार, प्रो0 मुरारी प्रसाद, प्रो0 सुबोध कुमार, कुमार किशोर कैरव, रामचंद्र सिंह, हितेश कुमार, राजेश कुमार, सुभाष कुमार वर्मा, शंकर कुमार, सतीश कुमार, छोटू कुमार, प्रिंस कुमार, अटल बिहारी, समेत इलाके के लोगों में खुशी है।