पूर्णिया: पूर्णिया जिला स्कूल मैदान में प्रातः 06:30 बजे से बिहार साइकिलिंग राज्य प्रतिभा खोज का आयोजन आगामी 27 मई को होना है। कार्यक्रम की तैयारी में कोई कमी न रहे, ईसी सिलसिले में शुक्रवार की संध्या में साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर आलोक एवम् सचिव विजय शंकर की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक रखीं गई। तैयारी बैठक के तहत सभी को दायित्व बांटी गई। जिसमे पंजीकरण का कार्यभार सुश्री रूबी चंद्रवंशी, प्रशांत कुमार, प्रियांशु दत्त के हाथों में दी गई है। ग्राउंड के तमाम कार्य हेतु राजू झा व राजीव रंजन को जवाबदेह बनाया गया है।
टेस्ट कंडक्ट टीम की जिम्मेवारी सुनील लोहिया, डॉक्टर अनुराग,अनिल लोहिया, शशांक शेखर सिंह, प्रणव संभालेंगे। फूडिंग व स्नैक्स की समुचित व्यवस्था मयंक, शंकर देख रहे हैं। एडमिनिस्ट्रेटिव कार्य के संचालन हेतु वरिष्ठ सदस्य पंकज श्रीवास्तव, दीपक झा, राणा प्रताप सिंह, विजय शंकर संभालेंगे। बैठक में विशेष रूप से संरक्षक नंदकिशोर सिंह, वरिष्ठ सदस्य डाक्टर अंगद चौधरी उपस्थित थे।