पटना: Bihar IAS Transfer बिहार सरकार ने रविवार को प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस फेरबदल में पटना प्रमंडल के आयुक्त समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के पदों में परिवर्तन किया गया है। पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थान पर मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े को नया पटना प्रमंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है। कुमार रवि को अब मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के पद पर तैनात किया गया है। साथ ही उन्हें भवन निर्माण विभाग के सचिव और बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसके अलावा, दो आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग के सचिव और बिहार स्टेट पॉवर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
वहीं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी को उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है। उन्हें आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार-आइडा के प्रबंध निदेशक और बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। गया के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम को अगले आदेश तक गया प्रमंडलीय आयुक्त और गया स्थित बिपार्ड के अपर महानिदेशक के दैनिक कार्यों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इन सभी नियुक्तियों और स्थानांतरणों की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य सरकार की कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।