पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला इकाई पूर्णिया द्वारा चयनित धोबी गरीब परिवार के सदस्यों को सूखा राशन दी गई | सुखा राशन में चावल, आटा, तेल, आलू, प्याज, नमक, साबुन आदि एक सौ व्यक्ति को वितरित किया गया ।
इस कार्य में दिनेश रजक, अध्यक्ष जगत लाल वसंत्री, संरक्षक गणेश लाल रजक, नंद लाल रजक, प्रमोद रजक, सत्यनारायण रजक, दिनेश रजक, सुधीर कुमार रजक, जितेंद्र प्रसाद रजक, मणि भूषण प्रसाद रजक, अनिल कुमार रजक, जनार्दन प्रसाद रजक, सुधा प्रसाद रजक एवं रमेश रजक आदि सदस्य उपस्थित थे।
इस दौरान लॉक डाउन का पालन करते हुए शांति पूर्वक कार्य संपन्न किया गया इसके पूर्व भी चिन्हित परिवार के बीच राहत का वितरण किया गया था ।