BIHAR NEWS अजय कुमार,सहरसा/खगड़िया : जेपी वर्मा भवन हरदासचक, खगड़िया के प्रांगण में अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच, खगड़िया द्वारा आयोजित तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर सहरसा के सुप्रसिद्ध कवि एवं गीतकार कृष्ण कुमार क्रांति को उनके द्वारा संपादित साझा संकलन कृतिका, वर्तिका एवं काव्यांगन के सफल संपादन के लिए सम्पादक श्री सम्मान से डॉ विवेकानंद सिंह, अवधेश्वर प्रसाद सिंह, शिव कुमार सुमन के द्वारा सम्मानित किया गया। कृष्ण कुमार क्रांति ने इस सम्मान हेतु साहित्य सृजन -मंच के निर्णायक- मंडल एवं सभी अधिकारिगण को इस योग्य समझने हेतु सादर आभार व्यक्त किया I
इस सम्मान का श्रेय कवि क्रांति ने उन रचनाकारों को दिया जिसमें विशिष्ट रचनाकार, जिनके रचनाएं प्रमुखतापूर्वक संकलन में शामिल की गयीं।,वे डॉ. शारदा चरण,डॉ. गणेश पोद्दार,डॉ. राणा जयराम सिंह,उदय नारायण सिंह, दिनेश पाण्डेय, राधा तिवारी, व्यंजना आनंद, डॉ. रामनाथ साहू ननकी, डॉ. सुरेश वशिष्ठ,सियाराम यादव ‘मयंक’ और सपना सक्सेना दत्ता आदि हैं। जिन्होंने अपनी रचनाएं तैयार कर संपादन हेतु उनको सौंपा। सम्मान प्राप्त होने पर कवि कृष्ण कुमार क्रांति को उनके सुभाष चन्द्र झा,कमल किशोर चौधरी,अमीत कुमार झा, सुमन कुमार, अमन कुमार, रौशन कुमार, कन्हैया कुमार,मधु कुमारी एवं सोनू कुमार ने बधाई दी।