पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : आम आदमी पार्टी के पूर्णियाँ जिला प्रवक्ता राम कृष्ण रमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्णियाँ जिला प्रशासन से खुदरा खाद बीज विक्रेताओं की हड़ताल खत्म कराने की मांग की है। जिला प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने दिनांक 28 मई 2020 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खुदरा खाद बीज विक्रेताओं की हड़ताल से किसानों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया था जिस पर मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश प्रवक्ता के आग्रह को कृषि विभाग को प्रेषित कर दिया जिसकी चिट्ठी नियाज अहमद को प्राप्त हो चुकी है।
प्रदेश प्रवक्ता ने अपनी ओर से बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार को भी पत्र लिखकर किसानों को खाद बीज एवं अन्य कृषि सामग्री के उपलब्ध न होने से हो रही दिक्कतों से भी अवगत कराया। गौरतलब है कि यह समय किसानों के खरीफ फसल की बुआई का है और बीज न मिलने से किसानों मे हाहाकार मची हुई है। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट से किसान पहले से ही परेशान थे वहीँ ससमय बीज न मिलने से पूर्णियाँ के किसान दोहरी मार झेल रहे हैं।
किसानों को यदि सही समय पर बीज नहीं उपलब्ध हो पाया तो फसल के उपज मे देरी हो जाएगी। इन्हीं मांगों को लेकर आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद, प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवास्तव, युवा जिलाअध्यक्ष पूर्णियाँ ईरशाद पूर्णवी एंव संगठन सचिव पूर्णियाँ ऐहसान शेख के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्णियाँ जिला पदाधिकारी की अनुपस्थिति में युगल किशोर प्रसाद (प्रधान लिपिक पारगमन) को जिला पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा तथा जिला कृषि पदाधिकारी एवं खाद बीज विक्रेताओं के बीच उत्पन्न गतिरोध को समाप्त कराने का आग्रह किया।