BIHAR NEWS : बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी और महावीर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर राज्य भर में शोक की लहर है। राम जानकी गोकुल सिंह ठाकुरबारी न्यास समिति के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री दीपक ने याद करते हुए बताया कि आचार्य कुणाल ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष के रूप में उन्हें पूर्णिया राम जानकी गोकुल सिंह ठाकुरबारी न्यास परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था।
पटना के एसएसपी के रूप में उन्होंने बहुचर्चित बॉबी हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया था। श्री कुणाल की ईमानदारी और धार्मिक आस्था की चर्चा करते हुए दीपक ने कहा कि धर्म के प्रति गहरी आस्था के कारण उन्होंने पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।