पटना: BIHAR POLITICS केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए गए वक्फ कानून संशोधन बिल को लेकर बिहार में राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। जहां एनडीए सहयोगी जदयू और टीडीपी ने बिल का समर्थन किया है, वहीं विपक्ष इसका पुरजोर विरोध कर रहा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा और सहयोगी दलों पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सोची-समझी साजिश के तहत यह संशोधन ला रही है। राजद ने मुस्लिम संगठनों और नेताओं से विचार-विमर्श के बाद विरोध का फैसला लिया है। दूसरी ओर, बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।
उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि संशोधन बिल के नए प्रावधानों को गंभीरता से देखा जाए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अल्पसंख्यकों का अहित नहीं होगा। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ने विपक्ष पर राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह संशोधन बिल गरीब और वंचित तबके के उत्थान के लिए है। इस प्रकार, वक्फ कानून संशोधन बिल को लेकर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई है।
Tiny URL for this post: