पूर्णिया : बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संबंधित कार्यों की अनुश्रवण को लेकर आज मंगलवार को प्रमण्लीय आयुक्त श्री संजय दूबे की अध्यक्षता में प्रमंडलीय जिले के बंदोबस्त पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रमंडलीय सभागार में आहूत की गई।
2500 से कम खेसरा वाले राजस्व ग्रामों की जिलावर प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। पूर्णिया जिला की समीक्षा के दौरान 21 जुलाई तक लगन निर्धन पूर्ण तथा 21 राजस्व ग्राम का अंतिम प्रारूप प्रकाशन पूरा करने तथा 30 सितंबर तक शेष 32 ग्रामों का अंतिम प्रारूप पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कटिहार जिला की समीक्षा के दौरान 31 मई तक द्वितीय विश्रांति मैप अपडेशन के लिए लंबित स्कूल 24 ग्राम का अंतिम प्रारूप प्रकाशन करने तथा 31 जुलाई तक से सभी ग्रामों का अंतिम प्रारूप प्रकाशन पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
अररिया जिले की समीक्षा के दौरान प्रारूप प्रकाशन के बाद सुनवाईपूर्ण वाले राजस्व ग्राम कल 76 ग्राम में से केवल 35 ग्राम का लगन निर्धन की प्रगति पाया गया इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त महोदय द्वारा भूमि सुधार उपसमाहर्ता अररिया से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। अररिया जिला द्वारा 15 मई तक द्वितीय विश्रांति मैप अपडेशन के लिए लंबित स्कूल 12 ग्राम का प्रारूप प्रकाशन करने तथा 31 जुलाई तक सभी 78 ग्राम का अंतिम प्रारूप प्रकाशन करने का निर्देश दिया गया।
किशनगंज जिला की प्रगति की समीक्षा के दौरान 219 प्रपत्र 6 एंट्री पूर्ण राजस्व ग्राम का अंतिम प्रारूप प्रकाशन 31 मई तक पूर्ण करने तथा शेष 65 ग्राम को 30 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 2500 से 5000 खेसरा वाले राजस्व ग्रामों की जिलावार प्रगति की समीक्षा के दौरान पूर्णिया जिला द्वारा सभी ग्रामों का 31 अगस्त तक अंतिम प्रारूप प्रकाशन करने तथा पूर्ण करने का निर्देश दिया गया कटिहार जिला को 30 जून तथा अररिया द्वारा 31 जूलाई तक अंतिम प्रारूप प्रकाशन पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
आयुक्त महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विभागीय निर्देश का सत प्रतिशत अनुपालन निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक विशेष शिविर में एक सिविल प्रभारी के साथ दो कानून को दो लिपिक एवं एक अंचल के कुल ग्रामों के विरुद्ध प्रत्येक 4 ग्राम के लिए एक अमीन को पदस्थापित करने का निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिया गया ।कटिहार जिले के मानचित्र का अपडेशन विशेष सर्वेक्षण एवं संबंधित एजेंसी से समन्वय बनाकर कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संबंधी कार्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसलिए इस कार्य को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उक्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। विशेष सर्वेक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आयुक्त महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि सर्वेक्षण का कार्य गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करना सुनिश्चित करें।