पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बघवा डुमरी सडक पर एचपी गैस एजेंसी के पास कार बाइक की टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे रेफरल अस्पताल पहूंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर, बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि बघवा गांव की ओर एक उजले रंग की कार बीआर 10 एएच 4566 जा रही थी, तभी उसकी टक्कर सामने से आ रही बाइक बीआर 39 एस 9577 से हो गई।
इस टक्कर में बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। युवक का नाम विक्की कुमार पिता जगत यादव बताया जा रहा है। मौके पर खबर पाकर एएसआई भूषण झा पहूंचे तथा कार एवं बाइक को थाने ले आई है। कार चालक कार छोडकर भाग गया था। पुलिस मामले की छानबीन में जूट गई है।
