सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर पुरानी बाजार-रानीबाग एनएच 107 सड़क मार्ग के कब्रिस्तान के समीप रविवार देर शाम स्कोर्पियो और बाइक सवार के आमने सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के मदद से अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर युवक की स्थिति चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी युवक पुरानी बाजार से अपने घर जा रहा था।तभी रानीबाग की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने अनियंत्रित हो कर बाइक में सीधी टक्कर मार दिया।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।हालांकि की अंधेरे का फायदा उठाकर कर स्कोर्पियो चालक स्कोर्पियो लेकर फरार हो गया।वहीं घटना की सूचना जख्मी युवक के स्वजनों को दी गई।घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।जख्मी युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सिमरी गांव के वार्ड संख्या दस निवासी गणेश चौधरी के अठारह वर्षीय पुत्र अजित कुमार के रूप में की गई।