- मौके पर एक व्यक्ति को पुलिस ने पकडा, एक हुआ फरार
- दोनों अपने को पुलिस बता बाइक की तालाशी लेने के दौरान पीडित से पांच हजार रूपये छिनकर हुए थे फरार
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी थाना क्षेत्र के तेलडीहा एवं आझोकोपा गांव के बीच एसएच 65 पर नबलेश शर्मा के बासा के पास बाइक सवार अपराधियों ने ससुराल जा रहे एक युवक से पांच हजार रूपये छिनतई कर ली तथा फरार हो गए। संयोग से खबर पाकर अपराधियों को पकडने के लिए टीकापट्टी पुलिस जीप से निकल ही रही थी, तभी सामने से आ रहे एक बाइक ने पुलिस गाडी को ही ठोकर मार दी, जिसमें बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति भाग खडा हुआ तथा बाइक चला रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड लिया है। पुलिस की नजर जैसे ही बाइक के नंबर प्लेट पर पडी, वह सन्न रह गई। यह वही बाइक थी, जिसपर सवार होकर रूपये की छिनतई की गई थी। पुलिस ने तुरत पकडे गए वयक्ति को गिरफतार कर लिया तथा पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पीडित फल्टूस कुमार ठाकुर ने बताया कि उसका घर भवानीपुर थाना क्षेत्र के सखुआटोला है। वह अपनी ससुराल कटिहार जिला के समेली जा रहा था। वह तेलडीहा गांव के पास नबलेश शर्मा के बासा के पास जैसे ही पहूंचा, वैसे ही उसके पीछे से बाइक पर सवार दो व्यक्ति अपने को पुलिस बताते हुए उसकी बाइक को रूकवाया तथा तालाशी लेने लगे। तालाशी के दौरान उसके मिठाई के डब्बे को भी फेक दिया, उसके पास में पडे पांच हजार रूपये ले लिये।
इसबीच वहां आसपास के लोग उनके पास जुटने लगे, जिसे देख बाइक सवार वहां से भाग खडे हुए। इधर टीकापट्टी पुलिस छिनतई की खबर पाकर टीकापट्टी थाना से गस्ती गाडी को लेकर बाहर एसएच 65 पर जैसे ही पहूंची, वैसे ही दोनों अपराधी जो ब्लू रंग के पल्सर से भाग रहे थे, पुलिस की गाडी में धक्का मार दिया। धक्का लगते ही पुलिस जबतक कुछ समझ पाती, बाइक पर सवार पीछे बैठा व्यक्ति वहां से भाग खडा हुआ। इसबीच चालक को पुलिस ने पकड लिया, परंतु जैसे ही उनकी नजर बाइक के नंबर प्लेट पर पडी, वह बाइक नंबर बीआर 11 बी 6475 तथा ब्लू रंग देख चौंक गई। यह वही बाइक थी, जिसकी सूचना मिली थी तथा उसी को पकडने पुलिस थाना से निकल रही थी। जिससे छिनतई करके अपराधी भाग रहे थे। पकडा गया व्यक्ति अभी तक अपना नाम-पता नहीं बता रहा है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इधर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी के नंबर पर फोन करने पर रिसीव नहीं किया जा रहा था। वही इस सम्बन्ध में एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया की पकडे गए बाइक सवार से पूछताछ की जा रही है, अभी उसके द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Tiny URL for this post: