पूर्णिया : पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपना पत्ता खोल दिया है। पार्टी ने बीमा भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने दोपहर करीब 2:50 बजे धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। बीमा भारती पहले से ही रुपौली से 5 बार विधायक रह चुकी हैं। विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी के रूप में पूर्णिया से चुनाव लड़ा था। उस समय से ही रुपौली सीट खाली पड़ी थी।
नामांकन के बाद बीमा भारती ने विश्वास जताया कि वे पूरी ताकत के साथ एक बार फिर रुपौली से चुनाव जीतकर विधायक बनेंगी। उन्होंने कहा कि रुपौली की जनता उन्हें प्यार देने के लिए तत्पर है, क्योंकि उन्होंने इस क्षेत्र के लिए बहुत काम किया है। बीमा ने वादा किया कि वह पहले से भी ज्यादा मेहनत करेंगी। वहीं, 20 जून को पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगे। माना जा रहा है कि इस उपचुनाव में एनडीए, महागठबंधन और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
Tiny URL for this post: