पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : भारतीय जनता पार्टी पूर्णियां के द्वारा कोरोना योद्धाओं के बीच कोरोना रक्षा किट का वितरण किया गया। इस रक्षाकिट में गमछा, साबुन, मास्क का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष अनन्त भारती, प्रीति सिंह, अमित कुमार, प्रकाश दास शामिल हुए।
उक्त आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की प्रदेश नेत्री सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्या रेखा भारतीय ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा हम भाजपा कार्यक्रर्ताओ का जीवन ही सेवा कार्य के लिए है और हम सभी को अपने स्तर से राष्ट्र का सेवा और कोरोना योद्धाओं का सेवा दिन प्रतिदिन ऐसे ही करते रहे क्योंकि आज इन कोरोना योद्धाओं की वजह से ही हम घर मे अपने परिवार के साथ सुरक्षित है और पूरा समाज भी इनकी वजह से सुरक्षित है। हमारे समाज को सुरक्षित रखने वाले पुलिस बल को मैं और हमारा पूरा भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई सलाम करता है।
वहीँ कोरोना योद्धा में पूर्णिया जिला पुलिस यातायात विधि व्यवस्था के प्रभारी विजय कुमार यादव को भी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने कोरोना रक्षा किट देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत पूर्णिया शहर के गिरजा चौक से कर सभी यातायात विधि व्यवस्था में तैनात पुलिस बल को सम्मानित करते हुए पूर्णिया शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिस बल को सम्मानित किया गया। रेखा भारतीय ने उपस्थित कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।