पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : भगवान बिरसा मुंडा की 120 वीं पुण्यतिथि पर विधायक जन संपर्क कार्यालय में सदर विधायक विजय खेमका ने भगवान बिरसा मुंडा के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर आदिवासी नेता एवं जन नायक को याद करते हुए कहा अंग्रेज़ी हूकुमत के खिलाफ भगवान बिरसा के संघर्ष को देश हमेशा याद रखेगा।
वीर स्वतंत्रता सेनानी ने आदिवासी एवं समाज के सभी वर्गों में नूतन सोच जागृत कर नयी दिशा दी है। देश और समाज के लिए भगवान बिरसा मुंडा का योगदान अविस्मरणीय है। जन संपर्क कार्यालय में उपस्थित विधानसभा के प्रभारी पालक जगतलाल वैश्यंत्री, रामप्रसाद साह, मंडल प्रभारी मनोज सिंह, विजय मांझी, संजय मोहन प्रभाकर, सुजीत सिन्हा, निरंजन ठाकूर आदि ने भगवान विरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की। बैठक में विधानसभा के सभी बुथों पर 11 से 30 तक चलने वाले बुथ सप्तरिषि के माध्यम से घर घर देश के प्रधानमंत्री का पत्र तथा एनडीए सरकार की उपलब्धि पत्रक पहुंचाने की योजना बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व मे शक्तिकेन्द्र की बैठक कर बुथों के दो दो कार्यकर्ता सोसल डिस्टेंसिंग के साथ हर बुथ के टोला मोहल्ला के हर घर तक मोदी के पत्रक के साथ उनका संदेश पहुंचाने की योजना बनायी गयी। 11 जून से विधायक विजय खेमका अलग बूथ टीम के साथ विभिन्न मंडल के टोला के घरों में संपर्क कर प्रधानमंत्री मोदी का पत्रक देने की शुरुआत करेंगे। विधायक ने भाजपा रुपौली के पूर्व प्रत्यासी परमानन्द मंडल की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उपस्थित भाजपा नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
Tiny URL for this post: