पूर्णिया: पूर्णिया में शुक्रवार को अनूठी ब्लाइंड वॉक निकाली गई। आंख पर काली पट्टी लगाकर बड़ी तादाद में लोग ब्लाइंड वॉक में शामिल हुए। जिसका उद्देश्य लोगों में अंगदान के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा। शुक्रवार शाम ब्लाइंड वॉक की शुरुआत डाकबंगला चौक रेणु उद्यान से हुई। जो जीएमसीएच पूर्णिया से होकर लाइन बाजार चौक होते हुए कुंडी पुल के पास आकर ख़त्म हुआ। बारिश की बूंदे भी लोगों के जज्बे को कम नहीं कर पाई। बड़ी तादाद में लोग सड़क पर उतरकर ब्लाइंड वॉक में शामिल हुए।
मौका खास था। ऐसे में दधी चिदेह दान के महासचिव पद्मश्री विमल जैन व गुरु रहमान खुद ब्लाइंड वॉक का हिस्सा बनने पटना से पूर्णिया पहुंचे। ग्रीन पूर्णिया, रोटरी क्लब पूर्णिया,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच, आईएमए पूर्णिया, आईडीए पूर्णिया जैसे संगठनों के अलावा पूर्णिया सिविल सर्जन अभय प्रकाश चौधरी, जीएमसीएच के प्रिंसिपल मोहम्मद इफ्तार आलम, पारा मेडिकल स्टूडेंट्स, चिकित्सक, व्यापारी, उद्योगपति, समाजसेवी शामिल हुए। लोगों को अंगदान के प्रति अवेयर करने के उद्देश्य से सभी ब्लाइंड वॉक के दौरान आंखों पर काली पट्टी बांधे दिखे।
इस ब्लाइंड वॉक में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। वॉक में शामिल सभी लोग आंखों पर काली पट्टी बांध हाथों में तख्तियां लिए तकरीबन 250 मीटर पैदल चले। इस बाबत मौके पर आए मुख्य अतिथियों ने कहा कि लोग जीते जी रक्तदान करते हैं। हमलोग मरणोपरांत अंगदान कर एक साथ कई जिंदगी को बचा सकते हैं। जनमानस को आगे आने की जरूरत है। बहुत जल्दी पूर्णिया जीएमसीएच में आईबैंक की स्थापना की जाएगी। जिससे जरूरतमंदों को नई जिंदगी मिल सकेगा।