सहरसा, अजय कुमार: कोशी ही नहीं अपितु मिथिला के मूर्धन्य साहित्यकार, कवि एवं प्रखर वक्ता प्रो० मनोरंजन झा की पुण्यतिथि पर सोमवार को ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान मे मिथिलांचल प्रभारी शैलेश कुमार झा द्वारा बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन खेलभवन अवस्थित स्टेडियम में आयोजित किया गया। प्रो० कुलानंद झा की अध्यक्षता एवं जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह के संचालन में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में डॉ वशिष्ठ यादव, प्रेम प्रकाश झा, मुरादपुर मुखिया राहुल झा, गजमोहन झा, अखिलेश झा, सुर्य प्रकाश झा, पंकज कुमार, संतोष झा, चमन कश्यप, अभीषेक आनंद, सरोज कुमार, आशुतोष कुमार, अजय कुमार, पिंटु कुमार ने स्व मनोरंजन झा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन चरित्र के विषय मे अपना अपना वक्तव्य दिया। प्रो० कुलानंद झा ने मनोरंजन झा जी के पूरे जीवन चरित्र के बारे में बतलाते हुए उनका अनुसरण करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि मनोरंजन बाबू एक सफल एवं उद्भट विद्वान थे। वह हिंदी और मैथिली के सफल रचनाकार थे। वे जीवन पर्यंत भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी आवाज उठाते रहे। वही राजनीतिक जीवन में भी सुचिता के प्रबल समर्थक रहे।वे अद्भुत साहसी व निडर वक्ता थे।जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जहां बालिका वर्ग से सहरसा सदर,एवं ओ बी सी हाईस्कूल कि टीमो ने भाग लिया। जिसमें सहरसा सदर कि टीम विजेता रही वहीं बालक वर्ग में सहरसा सदर एवं बनगांव की टीम ने भाग लिया जिसमें सहरसा सदर की टीम विजेता रही। उपस्थित श्रद्धेय मनोरंजन झा के पुत्र प्रेम प्रकाश द्वारा बालिका एवं बालक वर्ग के बेस्ट रेडर एवं बेस्ट डिफेंडर को पांच पांच सौ रु देकर सम्मानित किया गया, सथ ही उपस्थित सभी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।