पूर्णिया : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पटना के ग्रीन वैली ग्राउंड में आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले में शुक्रवार को कटिहार ने मधेपुरा को 4 विकेट से हरा दिया। मैच में ओंकार कुमार और आनंद यादव की शानदार पारी रही।
पूर्णिया : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पटना के ग्रीन वैली ग्राउंड में आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले में शुक्रवार को कटिहार ने मधेपुरा को 4 विकेट से हरा दिया। मैच में ओंकार कुमार और आनंद यादव की शानदार पारी रही।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधेपुरा की टीम नाबाद 50 रन बनाने वाले ओंकार कुमार के अलावा किसी और बल्लेबाज के बड़े स्कोर न खेल पाने की वजह से 40 ओवरों में 9 विकेट पर सिर्फ 126 रन ही बना सकी। अन्य बल्लेबाजों में अनुज कुमार ने 25 और अंकित कुमार ने 18 रन बनाए। कटिहार की तरफ से आनंद यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके जबकि कृष्णा, आदर्श, मोहम्मद दिलवर और जितेश ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कटिहार के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। आनंद यादव ने नाबाद 36 और आदर्श कुमार ने नाबाद 29 रन की पारी खेली। मधेपुरा गेंदबाजी में सिर्फ ओंकार कुमार 3 विकेट लेने में कामयाब रहे जबकि अरव राज को एक विकेट मिला। आखिरकार कटिहार ने 34.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 127 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज कर ली।
मैच के अंपायर सुनील सिंह और तनवीर आलम तथा मैनुअल स्कोरर रोहित कुमार और डिजिटल स्कोरर नीरज कुमार ने अपना कार्य बखूबी निभाया। बीसीए सचिव जयंत कुमार, अभिषेक ठाकुर, सहादत हुसैन, भाष्कर दुबे, सक्षम सिंह, मुस्तफा जमाल राजा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस जीत के साथ ही कटिहार का अगले दौर में प्रवेश हो गया है।