पतरातू, झारखंड: BSPS झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग के खूबसूरत रिसॉर्ट “पर्यटक विहार” में आज भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) की झारखंड इकाई की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। डॉ. अजय ओझा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र के प्रमुख मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक में प्रभात खबर के पतरातू संवाददाता श्री अजय तिवारी, दैनिक भास्कर के संवाददाता श्री नंद कुमार, दैनिक जागरण के संवाददाता श्री राजीव, और आजाद सिपाही के संवाददाता श्री संतोष कुमार सहित कई प्रमुख पत्रकार उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान डॉ. ओझा ने उपस्थित पत्रकारों को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक का एक प्रमुख आकर्षण रहा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बीएसपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह से संवाद। श्री सिंह के प्रेरक उद्बोधन ने सभी उपस्थित पत्रकारों को गहराई से प्रभावित किया।
बैठक के परिणामस्वरूप, सभी पत्रकार साथियों ने बीएसपीएस में शामिल होकर इसे समस्त झारखंड में सशक्त बनाने की सहमति प्रदान की। यह निर्णय राज्य के पत्रकारिता जगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। आगामी योजनाओं पर चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि अगली बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी। इस आगामी बैठक में सर्वसम्मति से रांची या पतरातू में बीएसपीएस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने पर विचार किया जाएगा। यह बैठक झारखंड के पत्रकारों के बीच एकजुटता और सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रति बढ़ते समर्थन से राज्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में नए अवसरों और चुनौतियों के उभरने की संभावना है।
Tiny URL for this post: