पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: BUDGET 2024-25 HIGHLIGHTS केन्द्रीय आमबजट 2024-25 घर-घर तक विकास करनेवाला है। इतना ही नहीं इससे पूरा बिहार को तोहफा तो मिला ही है, इससे उनका रूपौली भी अछूता नहीं रहा है। उक्त बातें नवनिर्वाचित रूपौली विधानसभा के विधायक शंकर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि बजट में बिहार के विकास को प्राथमिकता दी गई है, इससे कोई भी अछूता नहीं रहा है। सबसे बडी खुशी की बात यह है कि उनके विधानसभा क्षेत्र से पूर्णिया एक्सप्रेस-वे जाएगा, जो यहां के लोगों के लिए समृद्धि लाएगा।
इतना ही ही नहीं, इसके बन जाने से जिन्हें पटना किसी भी काम से जाना पडता है, उनके लिए काफी सहुलियत हो जाएगी, समय के बचत के साथ-साथ वैसे रोगियों के लिए भी वरदान होगा, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया हो। सीमांचल हो या मिथिलांचल सभी क्षेत्र के लिए यह वरदान साबित होगा। कुल मिलाकर यह आमबजट सबके लिए फायदेमंद होगा।
Tiny URL for this post: