सुनील कुमार, सुपौल (ANG INDIA NEWS) : शराब बंदी के बाद भी जिले में शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यही कारण है कि आए दिन जिले भर में कहीं न कहीं शराब के अवैध कारोबारी शराब सहित पुलिस के हत्थे चढ़ते आ रहे हैं।
ताजा मामला पिपरा थाना क्षेत्र का है जहाँ पिपरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे पुलिस ने थुमहा बाजार के समीप क्विड कार से दो पेटी शराब जिसमे 48 बोतल शराब था बरामद किया है। बरामद शराब में प्रति बोतल में 375 एमएल शराब था। इस दौरान पुलिस ने कार पर सबार दो शराब कारोबारी किसनपुर थाना क्षेत्र के दीपक चौधरी और दिलीप चौधरी को भी धर दबोचा है। वहीं इस गोरखधंधे में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया गया कि पुलिस गश्ती के दौरान गश्ती पुलिस के द्वारा जांच के लिए रुकने का इशारा करने पर उक्त कार का चालक कार लेकर भागना चाहा जिसके बाद उसे खदेड़कर धर दबोचा गया। इस मामले में कांड अंकित कर दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर सुपौल भेज दिया गया है।और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।