सहरसा, अजय कुमार: जिले के कहरा प्रखंड स्थित चैनपुर गांव से महिषी जाने वाली सड़क जर्जर रहने के कारण ग्रामीणो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क की अविलंब निर्माण कार्य कराये जाने को लेकर समाजसेवी अगम झा ने मुख्यमंत्री को ई मेल भेज कर मांग की है। उन्होने बताया कि चैनपुर से महिषी सड़क पीडब्लूडी द्वारा निर्माण कार्य अब तक पूरा नही हो सका है। ज्ञात हो कि चैनपुर नीलकंठ मंदिर से आगे 200 मीटर नागराज चौक के पास लगभग 30 मीटर सड़क पूरा नही हो पाया है।
उन्होने बताया कि महिषी के तरफ पकिलपाल पूल से आगे सड़क पूरा नही हो सका है। जिस कारण खेती बारी के कार्य मे ट्रैक्टर आने जाने में लोगो को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जब कि महिषी के पास लोग जमीन भी देने को तैयार है ताकि रोड ज़ल्द पूरा हो सके। उन्होने मुख्यमंत्री को ई मेल भेजकर पीडब्लूडी को आदेश देने तथा सड़क निर्माण की मांग की है ताकि कार ट्रैक्टर बाइक सहित अन्य गाडी निर्बाध रूप परिचालन संभव हो सके।