सहरसा, अजय कुमार: जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को पूर्व मंत्री बिहार प्रदेश कांग्रेस अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस प्रभारी कृपानाथ पाठक ने कांग्रेस जनों के साथ हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को प्रखंड पंचायत और घर घर जाकर इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि आज देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं का दमन हो रहा है और भारतीय संविधान और कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता से जुड़े मुद्दे को उठाने की कोशिश की तो राहुल के खिलाफ साजिश के तौर पर अपराधी के रूप में पेश किया गया है। सरकार डरी हुई थी। जिसकारण ही राहुल गांधी की सदस्यता जल्दबाजी में रद्द कर दी गई है। मोदी के राज्य में कानून व्यवस्था समेत अर्थव्यवस्था कराह रही है व दम तोड़ रही है। मोदी जी अदानी और अंबानी के हाथों देश को गिरवी रख दिया है। मोदी जी को राहुल गांधी बोफोर्स घोटाले में ही खटक रहे थे। भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी का पैसा के घोटाले को लेकर संसद में बार-बार जेपीसी से जांच की मांग कर रहे थे।
लेकिन अपनी कुकर्म छिपाने के लिए मोदी जी ने राहुल की सदस्यता कानून की आड़ में चंद घंटों में ही ले लिया। इससे देश शर्मसार हुआ है। भले राहुल जी की सदस्यता रद्द हुई है। लेकिन देश के नौजवान और करोड़ों लोगों के दिल में राहुल की छवि बसती है। श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश के नेतृत्व में राहुल गांधी के साथ हुई घटना के विरोध में 27 मार्च को पटना के कारगिल चौक से डाक बंगला चौराहा तक मार्च और प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें जिला से कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। आज की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश डेलीगेट सदस्य मोहम्मद नईम उद्दीन तथा मंच संचालन वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर ने किया। बैठक में रामसागर पांडे,जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, सौर बाजार प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद गफ्फार,कहरा प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, विमल कांत झा, भरत झा, दिवाकांत गिरि, मोहम्मद मजनू हैदर कैश, सतनारायण चौपाल, तारिणी ऋषि देव,संजय कुमार सिंह, वीरेंद्र पासवान, सुदीप कुमार सुमन सहित अन्य मौजूद थे।